-
दुकानदार अधिक रुपये नहीं मांग सकता
कोई भी दुकानदार किसी भी वस्तु के लिए उस पर लिखे खुदरा मूल्य से अधिक रुपये नही मांग सकता है। परन्तु उपभोक्ता, अधिकतम खुदरा मूल्य से कम पर उत्पाद खरीदने के लिए दुकानदार से भाव तौल कर सकता है।
अधिकतम खुदरा मूल्य अधिनियम, 2014
-
सैलरी नहीं देने पर
यदि आपका ऑफिस आपके द्वारा किये गए काम की सैलरी नहीं देता है तो आप उसके खिलाफ 3 साल के अन्दर कभी भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। जिसमें कानूनी कार्यवाही के चलते ऑफिस को सैलरी देनी पड़ती है। लेकिन अगर आप 3 साल के बाद रिपोर्ट करते हैं तो आपको कुछ भी नहीं मिल पाएगा।
परिसीमा अधिनियम, 1963
-
अश्लील गतिविधि
यदि कोई सार्वजनिक जगहों पर “अश्लील गतिविधि” करता पाया जाता हैं तो उसको कम से कम 3 महीने तक की कैद हो सकती है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 294
-
गोद नहीं ले सकते
यदि आपके पास आपका पुत्र है, पोता है या परपोता है और आप हिन्दू धर्म के है तो आप किसी दूसरे लड़के को गोद नहीं ले सकते हैं । गोद लेने वाले व्यक्ति और गोद लिए जाने वाले बच्चे के बीच कम से कम 21 वर्ष का अंतर होना जरूरी है।
हिंदू गोद लेना और रखरखाव अधिनियम,1956
-
मकान खाली नहीं करा सकता
यदि आप दिल्ली में किराये पर रहते हैं।तो आपका मकान मालिक आपको बिना नोटिस दिए जबरदस्ती मकान खाली नहीं करा सकता है।
दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम 1958, धारा 14