हम सबने अब तक सुना था कि लड़की एक कोमल और खूबसूरत फूल की तरह होती है। अब जरा जान लीजिये कि लड़की खूबसूरत होने के साथ-साथ एक मजबूत बॉडी बिल्डर भी हो सकती हैं । क्योंकि रूस की रहने वाली एक लड़की का चेहरा इतना सुंदर और मासूम सा है मानो जैसे कोई बार्बी डॉल हमारे सामने बैठी हो। लेकिन अगर आप इसकी गर्दन से नीचे एक नज़र डाले तो इसकी सॉलिड बॉडी आपके होश उड़ाकर रख देगी…
इस लड़की का नाम यूलिया विक्टोरोवना विन्स उर्फ जूलिया विन्स (Julia Vins) है, अपने खूबसूरत चेहरे और सॉलिड बॉडी के जरिये दुनियाभर में पहचान बनाने वाली Julia vins पेशे से पॉवरलिफ्टर है। इसकी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अगली स्लाइड में पढें