13.दाद और केला
शरीर के किसी भी भाग में दाद हो जाने पर वहां केले को मसल कर उसमें नीम्बू का रस मिलाकर लगाए । दाद बहुत जल्द ही गाएब होने लगेगा।
14.कट जाए या छिल जाए
शरीर का कोई अंग कट गया हो या छिल गया हो और खून का स्त्राव नहीं रुके तो वहां केले के पेड़ की डंठल से निकलने वाला स्त्राव लगाए इस उपाय को करने से बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
15.दमे की बीमारी
अगर किसी को दमे की बीमारी है या सूखी खांसी या बहुत पुरानी खांसी है जो बहुत उपचार के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो आप केले के शरबत को दिन में कम से कम दो बार पिये। यह एक अचूक उपाय है। आपको इस बीमारी से जल्द राहत मिलेगी।
16.पित्त की समस्या
पित्त की बीमारी होने पर केले को घी में मिलाकर खाएं इससे पित्त की समस्या में जल्द ही आराम मिलेगा।
17.सिने में उठता है दर्द तो
अगर आपके सीने में दर्द है तो आप केले को शहद में मिलाकर खाएं| इससे सिने का दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।
18.मुहं में छाले
अगर मुंह में छाले हो रहे हो तो आप 1 केले को दही में मिलाकर खाएं। 2-3 दिन लगातार यह उपाय करने पर आपके छाले बिल्कुल ठीक हो जाएगे।
19.गर्भावस्था में
गर्भावस्था में महिलाओ को केला खाने की सलाह दी जाती है जिससे उन्हें भरपूर उर्जा प्राप्त हो सके गर्भवती महिलाए अगर केले का सेवन रोज करती है तो उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ और सुंदर होता है ।
20.एनीमिया की समस्या
एनीमिया होने पर केला खाएं इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी पूरी होती है और अच्छा खून बनता है।
21.अनिंद्रा की बीमारी
अगर आपको अनिंद्रा की बीमारी है तो केला खाकर आप इसे दूर कर सकते है| दूध में केला और शहद मिला कर खाएं। यह आपकी इस बीमारी को जल्द से जल्द दूर कर देगा और आप चैन की नींद खर्राटे मार कर सो पाएंगे।