गोखुर के दर्शन
जब कोई गाय अपने पैर के नीचे से जमीन खुरचती है उसको गोखुर कहा जाता है, और गौ माता के पैरों में लगी मिट्टी का जो व्यक्ति रोजाना अपने मस्तक पर तिलक लगाता है। शास्त्रानुसार, उसे किसी भी तीर्थ दर्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि उसे सारा फल उसी क्षण वहीं मिल जाता है ।