दूसरा रहस्य
हिंदू धर्म-ग्रंथों के अनुसार – भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर ही समाधि लगाई थी और भगवान शिव वही निवास करते थे।
तिब्बती बौद्धों के अनुसार – परम आनन्द के प्रतीक बुद्ध डेमचोक (धर्मपाल) कैलाश पर्वत के अधिष्ठाता देव हैं और वे कैलाश पर्वत पर ही निवास करते हैं।
जैन धर्म के अनुसार – प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव ने यहीं निर्वाण प्राप्त किया था। जैन कैलाश को अष्टापद कहते हैं।