जब बात मरने की हो तो हर किसी को डर तो जरुर लगता है ।चाहे वो इंसान हो या पशु मरने से डर सबको लगता है ।इंसान एक ऐसा चतुर प्राणी है। जिसमे सोचने समझने की शक्ति सभी प्राणियों में से अधिक मानी जाती है। वो अपने सूविधा अनुसार कुछ भी सोच समझ सकता है। अपनी समस्या का हल निकाल सकता है पर पशु में भी ऐसी सोचने की इस शक्ति को देख कर आप चौक जाएगे।
हम बात कर रहे है यहाँ बारहसिंघा की जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क में लोगो ने देखा की इस पार्क में रोड के साइड पर अफ्रीकी बारहसिंघा जमीन पर पड़ा था। मानो मर गया हो और वही पर दूसरा बारहसिंघा उसे अपने सिंघो से मार-मार कर उठाने की कोशिश कर रहा था ।पर ज़मीन पर पड़ा हुआ बारहासिंघा हिलने का नाम नही ले रहा था ।ऐसा लग रहा था मानो दोनों की लड़ाई हुई हो और दोनों में से एक मर गया हो।
लेकिन फिर अचानक वो ज़मीन पर पड़ा हुआ बारहासिंघा मौका देखकर उठ गया और अपनी जान दुसरे बारहासिंघा से बचाने के लिए भागा। फिर उसके पीछे दूसरा बारहासिंघा भी दौड़ लगाने लगा।इस वीडियो को युट्यूब पर लाखों लोग देख चुके है।