ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक शख्स की जांबाजी का कारनामा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। आपने कई बार लोगों को सांप के नाम से ही दूर भागते देखा होगा मगर किसी शख्स को सांप को बचाने के लिए खुदको खतरे में डालते शायद ही देखा हो।
क्या है पूरी घटना यहाँ पढ़े…
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के रॉस मैक्गिबन सरीसृपों की फोटोग्राफी के पेशे में हैं। जहरीले सांपों को पकड़ने और उनको संभालने में उनको माहरत हासिल हैं, अपने इसी हुनर से उन्होंने जहरीले सांपों की जान बचाई।
Ross McGibbon Reptile Photography नाम के एक फेसबुक पेज पर एक वीडियो डाला गया। जिसमें रॉस यह कारनामा करते हुए नजर आ रहे हैं। जहरीले सांपों की जान बचाने के लिए रॉस रस्सी का सहारा लेकर एक गहरे कुए में घुस जाते है।
आपको बता दे ये कुआ 20 फीट गहरा था और कुएं में काफी अंधेरा भी था, फिर भी रॉस बिना डरे सांप को निकालने की कोशिश करते है। फिर वह सांपों को उठाकर अपने थैले में डालना शुरू करते हैं। सांपों को थैले में भर कर ऊपर भेजते हैं।