अक्सर लड़कियां बिजी शेड्यूल में भी अपने फेस का ख्याल रख लेती हैं, परन्तु अपने हाथ पेरों पर ध्यान देना भूल जाती हैं। लेकिन जब तक हाथ पैर साफ नही होंगे तो शायद आपको लोगों के सामने शर्मसार होना पड़े। गुलाबी नाखूनों से हाथों की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं, लेकिन धब्बेदार नाखूनों से हाथो की सुंदरता फीकी पड़ जाती है। नाखून आपके हाथों की शोभा होते हैं। तो क्यों न उनकी देखभाल के लिए आप समय निकालें। पीले नाखूनों को साफ करने के लिए आप इस आसान से उपाय को अपना सकती है जो हम नीचे बताने जा रहे है । आइए आपको बताते हैं…
घरेलू नुस्खों से कैसे दूर करें नाखूनों का पीलापन
नाखून और दांत दोनों ही एनैमल से बने होते हैं। जिस प्रकार टूथपेस्ट दातो का पीलापन दूर करता है ठीक उसी तरह से नाखूनों का भी कर सकता है आप अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर एक नेल ब्रश की मदद से इसे स्क्रब करें और फिर रुई ले उसे गुनगुने पानी में डुबोकर इसे साफ कर लें ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।इस तरह से नाखुनो का पिलापन जल्दी ही दूर हो जायेगा।