थोडा ध्यान अपने घर को चमकाने में भी दीजिए

थोडा ध्यान अपने घर को चमकाने में  भी दीजिए (  )

मेरा घर सबसे सुन्दर ओर चमचमाता हो यह तो हर कोई चाहता है  आज हम आपको कुछ घरेलु टिप्स दे रहे है जिसे आजमा कर आप अपने घर को और  घर के बर्तनों को चमका सकते है तो पढ़िए  कुछ घरेलु नुस्के जिसे आप अपना कर अपने घर को चमकाए।

नीबू से चमकाए:

  •  नीबू में ऐसिड होता है जो ब्लीच की तरह कार्य  करता है।
  • घर में पड़ी गन्दी चीजों को  नीबू से साफ करें।
  • अगर ताम्बे और पीतल के बर्तन हो तो नीबू पर नमक लगा कर रगड़ कर चमका सकते है।
  • ताम्बे और पीतल की मूर्तियों को भी नीबू से चमका सकती हैं।
  • किचन के सिंक को भी साफ कर सकती हैं।
  • प्लास्टिक की वस्तुओं को भी नीबू से साफ कर सकती हैं।
  • घर के परदों या चद्दरो को साफ करने के लिए भी नीबू का इस्तेमाल किया जा सकता है यह किसी भी तरह के दाग को मिटाने के साथ कपड़े से आने वाली बदबू  को दूर कर देता है।

lemons

आलू के द्वारा:

  • आलू भी घर की सफाई में बहुत उपयोगी होता है।
  • इस में भी एसिड की मात्रा पाई जाती है आप इसका उपयोग  लोहे  में लगे जंग हटाने के लिए कर सकती हैं।
  • यह लोहे के बरतन से जंग को हटा कर उसे बिलकुल साफ कर देता है।
  • शीशा चमकाने के लिए भी आलू का उपयोग कर सकते है. इसके उपयोग से  शीशा नया सा चमकने लग जाएगा।

index

नमक के द्वारा:

  • नमक से भी  घर चमक सकता है।
  • घर में कांच की खिड़कियां और बरतन पर दाग लग जाए तो उसे नमक से साफ कर सकते है।
  • बर्तन ओर खिडकिया  ज्यादा चमक उठेगी।
  • नमक के घोल से आप अपने लकड़ी के फर्नीचर को भी साफ कर सकती हैं।

14311733711105_rock_salt_sendha_namakjpg

बेकिंग सोडा एवम सिरका:

  • आप घर में रखे बेकिंग सोडे और सिरके का इस्तेमाल भी घर के सामान को साफ करने के लिए कर सकती हैं।
  • बेकिंग सोडा और सिरका किचन के सिंक, बाथरूम और कांच की खिड़कियों को साफ करने के लिए बहुत अच्छा हैं।
  • बेकिंग सोडे और सिरके का घोल टॉयलेट  या  बाथरूम में उपयोग करने से चमक ला देता है।
  • फर्श और टाइल्स भी चमक जाते है इसका इस्तमाल करने से।
  • सिरके से जले बरतन भी साफ कर सकती हैं।

getty-91995612-baking-soda-paste-russell-sadur-main

टूथपेस्ट के द्वारा:

  • टूथपेस्ट से दांतों की सफाई के अलावा घर की सफाई भी कर के देखें।
  • टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप चांदी के बरतन साफ करने में कर सकते है।
  • प्लास्टिक का सामान साफ करने में भी कर सकती हैं।
  • टूथपेस्ट स्क्रैच के निशान भी छुड़ा देता है।

g6xcqxfy9dnuffrdrce7

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>