[hr336280onpoststrat]
चाय ऐसी ड्रिंक है जो हर घर में बनती हैं मेहमानो के घर आने पर बने या थकान मिटाने के लिए बने पर बनती जरुर है। अक्सर लोग चाय बनाने के बाद इसकी पत्ती को बेकार समझ कर फैंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस उबली हुई चाय पत्ती के कितने फायदे है। चाय की पत्ती का आप घर पर बहुत से कामों के लिए इस्तमाल कर सकते है तो चलिये आपको बताये की क्या फायदे है इस उबली चाय की पत्ती के….
घाव भी जल्दी भर जाता है
यदि चोट लग जाये तो आप उस पर उबली हुई चाय की पत्ती लगा दे तो खून बहना बंद हो जाता है।और घाव भी जल्दी भर जाता है।
बाल चमकदार और मुलायम हो जाते है
मेंहदी में चाय की पत्ती, आंवला मिलाकर लगाने से बालो को काफी फायदा मिलता है।इससे बाल चमकदार और मुलायम हो जाते है।
काबुली चने में डाले
अगर आपका काबुली चने बनाने का मूड हो रहा हो तो चने उबालते समय चाय की पत्ती की पोटली बनाकर उसमे डाल दें। इससे चने का रंग बढिया आएगा और स्वाद भी बेहतर हो जायेगा।
मनीप्लांट और गुलाब के पौधे में डालें
चाय बनाने के बाद आप उसे अच्छे से पानी से धोकर छान ले फिर मनीप्लांट और गुलाब के पौधे में डालें यह बढ़िया खाद का काम करता है इन प्लांट पर।
घी और तेल की स्मेल भी खत्म हो जाती है
चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को यदि दुबारा उबाल कर घी और तेल के चिकनाई वाले बर्तन साफ किये जाये तो वह जल्दी साफ भी हो जाते है ।और उनमे चमक भी आजाती है,घी और तेल की स्मेल भी खत्म हो जाती है ।
मक्खिया नही आएगी
मक्खियों ने यदि परेशान कर दिया है तो आप उबली चाय पत्ती को धो ले फिर उसे किसी कपडे में बांध कर उस जगह पर रगड़ दें जहां पर मक्खियां बैठी हो। ऐसा करने से दोबारा उस जगह पर मक्खिया नही आएगी।
फर्नीचर चमक उठेंगे
चायपत्ती को दोबारा उबाल लें, इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर, फर्नीचर की सफाई करें, इससे फर्नीचर चमक उठेंगे।