इस दौड़ भाग वाली लाइफ में अधिकतर लोगो को आंखों के चारों और काले घेरे हो जाते हैं। यह आयरन और कैल्शियम की कमी के कारण या अधिक गुस्सा करने, चिंता करने और कामुक विचारों यानी हमेशा सेक्स संबंधी बातों को सोचने से भी आंखों के चारों और काले घेरे हो जाते हैं। क्या करे की ये हट जाए या कम हो जाए।
टमाटर
टमाटर का रस, नींबू का रस, हल्दी थोड़ा सा बेसन मिलाकर लेप बना लें। लेप को आंखों के नीचे चारों तरफ काले घेरों पर 15 मिनट तक लगा कर रखे ।सूखने से पहले धीरे-धीरे मलने के बाद पानी से धो लें।इससे आंखों के नीचे के काले घेरे मिट जाते हैं।
गाजर
रोज गाजर का रस पीना या कच्ची गाजर खाना भी अच्छा रहता है गाजर में विटामिन c प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।
खीरा
खीरे के रस को पलकों और आंखों के आसपास लगाने से भी काला पन दूर होता है ।रोजाना ऐसा करने से आंखों के नीचे व आसपास से कालापन दूर होने लगता है
शहद
बादाम का तेल और शहद को रात को सोते समय आंखों के चारों ओर धीरे-धीरे मलें। यह जल्दी असर करता है।बादाम के तेल को लगाने से झुरिया भी नही आती।
गुलाब
देशी गुलाब के फूलों का गुलकन्द शाम के समय आंखों की पलकों के लिए प्रयोग करें। यह भी काफी फायेदे मंद है।