[hr336280onpoststrat]
दुनिया की सबसे पोपुलर वीडियो शेयरिंग साईट YouTube(यूट्यूब) ने एक लम्बे अरसे के बाद अपने लोगो(logo) में बदलाव किया हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित वेबसाइट और मोबाइल एप में छोटे मोटे बदलाव तो youtube पहले भी करता रहा हैं लेकिन 12 साल में यह पहली बार हैं कि यूट्यूब ने डेस्कटॉप और मोबाइल एप के लिए लोगो बदला हैं।
क्या हैं लोगो में बदलाव का मकसद
इस बदलाव से अब नया लोगो अलग-अलग डिवाइसों पर बेहतर तरीके से काम कर सकेगा। बड़े से लेकर छोटे स्क्रीन्स पर यूजर्स इसे और भी ज़्यादा आसानी से क्लियरली देख और पढ़ सकेगे।
ऐसा हैं नया लोगो
पहले लोगो में YouTube में “Tube” लाल रंग के बैकग्राउंड के साथ सफ़ेद टेक्स्ट में हुआ करता था। लेकिन हाल ही में किए बदलाव में अब Youtube के आगे लाल बैकग्राउंड के अन्दर प्ले बटन को रखा गया हैं जिसमे प्ले बटन सफ़ेद हैं। और YouTube को काले रंग से लिखा गया हैं ।
यूट्यूब ऐप में भी हुआ ये बड़ा बदलाव
लोगो(logo) के साथ-साथ मोबाइल ऐप में यूट्यूब का हेडर अब सफेद कर दिया गया हैं। ताकि यूजर को लोगो और कॉन्टेंट और भी बेहतर तरीके से दिख सके।
इसके अलावा ऐप के बॉटम में नेविगेशन टैब को फिक्स्ड पोजीशन में रखा गया हैं ताकि नेविगेशन टैब यूजर के अंगूठे के पास रहें.