संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ काफी विवादों में चल रही है। जिसके चलते इसके विरोध में अलग-अलग जगह अलग-अलग तरीके से काफी विरोध किया जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही विरोध का वीडियो हो गया है वायरल…
दरअसल इस फिल्म की रिलीज को लेकर देश भर में हिंसक विरोध देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले हरियाणा के गुरुग्राम में प्रदर्शनकारियों ने विरोध में हरियाणा रोडवेज बस को अपना विरोध का निशाना बनाया था। जिसके चलते यह सारी घटना हो गई cctv में कैद।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने रोडवेज बस पर हुए इस हमले का यह वीडियो जारी किया है।
यहाँ देखे वीडियो
video
#WATCH CCTV visuals of protesters pelting stones on a Haryana Roadways bus in Gurugram’s Bhondsi. #Padmaavat (24.1.18) pic.twitter.com/eJoR8vlXi9
— ANI (@ANI) January 27, 2018
सोशल मीडिया यूट्यूब पर भी एक ऐसा ही हिंसक वीडियो हो गया है काफी वायरल आप देख सकते है। वीडियो में की कैसे प्रदर्शनकारी डंडो से लोगो को पीट रहे है।
यहाँ देखे वीडियो