जीवन में सुख-दुःख अच्छा बुरा तो लगा ही रहता है इसी का नाम जीवन है। लेकिन कभी ऐसा भी होता है की किस्मत अच्छी हो तो थोड़ी मेहनत में भी काम अच्छा हो जाता है और कभी किस्मत अच्छी न हो तो कितनी भी कोशिश करलो काम बिगड़ ही जाता है, उदहारण के लियें नीचे तस्वीरों को ही देख लीजिये।
चिड़िया कर गई काम
किस्मत बुरी हो तो ऐसा होता है
ऐसी-ऐसी दुर्घटनाए भी हो जाती है
दाने-दाने पर लिखा है….खाने वाले का नाम
आपके साथ भी हुआ कभी ऐसा..?
कोई तो रोक लो
इनकी कार हो गई बेकार
बिचारा कलाकार
टायर हो गई पंचर