भारत में ऐसे कई कलाकार और कलाकृतियाँ देखने को तो आम मिल जाते है कई जगह तो तरह-तरह के कलाओ की प्रदर्शनिया भी लगाईं जाती है। चलिए ये तो बात हुई भारत की, विदेशो में भी कला का अनूठा नमूना देखने को मिल रहा है।
दरअसल उत्तरी जापान में सितम्बर- अक्टूबर महीनों में Wara Art Festival मनाया जाता है इस फेस्टिवल का आयोजन Niigata City में 2008 से हर साल किया जाता आ रहा है।यहाँ की खास बात ये है की शहर के पर्यटन विभाग और Musashino Art University के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फेस्टिवल में धान की कटाई के बाद बचे पुआल से कलाकृतियाँ बनाकर दिखाया गया हैं आपको बता दे की Musashino Art University के छात्रों ने दिखाई है यह सुंदर कला…
नीचे देखे तस्वीरें
गोरिल्ला
शेर
मगरमच्छ
गेंडा