परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह जिनको कौन नही जानता सूबेदार जोगिन्दर सिंह जिनका जन्म 26 सितम्बर 1921 में हुआ था और शहादत 23 अक्तूबर 1962 में हुई ।इन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
दरअसल स्वतंत्र भारत ने चीन के साथ बस एक युद्ध 1962 में लड़ा था। इस युद्ध में चीन के साथ लड़ते हुए भारत के चार पराक्रमी योद्धाओं ने परमवीर चक्र प्राप्त किए। इन चारों में से एक सूबेदार जोगिन्दर सिंह भी थे जो 1 सिख रेजिमेंट के सेनानी थे और टोंगपेन ला नेफा में बूमला मोर्चे पर लड़ रहे थे।
उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ का टीजर रिलीज हो गया है।आपको बता दे इस फिल्म में जोगिन्दर के रोल में नज़र आ रहे हैं पंजाबी सिनेमा के ऐक्टर और सिंगर गिपी ग्रेवाल।
यहाँ देखे वीडियो
फिल्म राशिद रंगरेज़ ने लिखी है और निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है यह फिल्म पंजाबी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में भी रिलीज़ होगी।