आजकल की युवा पीढ़ी के लिये मोटापा एक अभिशाप बन चुका है। अक्सर देखने के आता है कि 20 से 22 साल की उम्र में ही युवाओं के पेट निकलने की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं। यूं तो मोटापा एक प्रकार का रोग है जिसे अच्छा नहीं माना जाता है। अगर मोटापा हद से ज्यादा बढ़ता जाएं तो लोगो के बीच उठने-बैठने में भी एक प्रकार की हिचकिचाहट सी होने लगती हैं और फिर बढ़ता मोटापा शर्मिंदगी का कारण बन जाता है।
पेट और कमर के आस-पास वाली जगहों पर सबसे अधिक चर्बी जम जाने से मोटापा दिखनें लगता हैं। इस बढ़ते पेट को कैसे अंदर करें, आज हम आपकी इसी समस्या का हल लाएं है। हो सकता हैं इससे पहले भी आप पेट और वजन कम करने के कई उपाय अपना चुके हो । अब जब इतनी मेहनत कर ही चुके हैं तो एक बार ये तरीके भी अजमा कर देख लीजिए। अगली स्लाइड्स में पढ़िये…
अगली स्लाइड में पढें