जरा कल्पना कीजिए। जब आप किसी झूले में बैठें हो और तकनीकी खराबी के चलते अचानक से झुला रुक जाए वो भी तब जब सैकड़ो फीट की ऊंचाई हो तो कैसी हालत होगी।
बिलकुल ऐसा ही कुछ जापान के यूनिवर्सल स्टूडियो में लगे रोलर कास्टर राइड के साथ हुआ। जब रोलर कोस्टर अचानक चलते-चलते रुक गया और लोग हवा में ही उलटे लटके रह गए।
Kyodo news के एक रिपोर्ट के मुताबित, 60 से ज्यादा लोग इस रोलर कोस्टर में सवार थे। 2 घटे तक चले रेसक्यू ऑपरेशन के जरिए लोगो को सही सलामत नीचे उतारा गया। और उसके बाद रोलर कोस्टर राइड को फ़िर से चालू किया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ओस्का जापान के यूनिवर्सल स्टूडियो पार्क पर बना फ्लाइंग डायनासोर रोलर कॉस्टर राइड मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण अचानक से चलते चलते रुक गया। सैकड़ो फीट की ऊंचाई पर लोग लगभग 2 घटे तक हवा में उलटे लटके रहे।
फॉक्स 13 की एक रिपोर्ट के मुताबित, फ्लाइंग डायनासोर रोलर कॉस्टर में लगे 2 कैरेज अचानक से रुक गए। जिसमे एक ऊपर की तरफ़ और दूसरा टर्मिनल के पास रुक गया था। इसके बाद पार्क का स्टाफ तेजी से बचाव कार्य में जुट गया और ऊपर लटके लोगो को नीचे उतारने की कोशिश करने लगा।
यहाँ देखें वीडियो…