भीषण गर्मी इतनी बढ़ गई हैं जिसके चलते लोग काफी परेशान रहते हैं। लोग इस जानलेवा गर्मी से छुटकारा पाने के लिये नय-नय देसी जुगाड़ो का अविष्कार करते ही रहते हैं। जिनमें से कुछ देसी जुगाड़ की तस्वीरें हम आपके लिए लाये हैं।
ठण्ड में लोग आग तापते थे अब गर्मी में बर्फ ताप रहे हैं
लो इन्होंने तो खटिया ही बांध दिया तालाब में, दूसरें ने बर्फ की सिल्ली ही रखली बाजु में
ठंडा मतलब कोका-कोला
एक कूलर से दो रूम में हवा ऐसे पहुचाएं
बस में सच में बहुत गर्मी होती है, ये बढ़िया किया इन्होंने
देसी स्विमिंगपूल
देसी शावर
देसी जुगाड़ वाली पानी की टंकी
मेड -इन -इंडिया कूलर
कूलर वाला देसी कार
वैसे आपने गर्मी से बचने के लिए इनमे से कौनसा जुगाड़ अपनाया हैं। कॉमेंट में जरूर बताएं…