वैसे ये तो आप सभी जानते ही होंगे या किताबों में पढ़ा भी होगा की जानवारों की प्रजातियों में सबसे ज्यादा बच्चें को जन्म “सूअर” देते हैं। इनके बच्चों की संख्या 17 से 18 तक होती हैं। लेकिन अब इनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है “टेरियर प्रजाति” की इस डॉगी ने।
दरअसल अमेरिकी की “पिटबुल टेरियर प्रजाति की डॉगी” ने 21 बच्चों को एक बार में ही जन्म दिया है जिससे उसका सबसे ज्यादा बच्चें पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
इसका नाम “ईवा” है। जिन्होंने इसे पाला है उनका नाम सतीश है जो बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उन्होंने 2017 में ईवा को और दो “पिटबुल डॉग” को ऑस्ट्रेलिया से खरीदा था।
इस प्रजाति की डॉगी ने अभी तक के रिकॉर्ड में 12 से 13 बच्चे पैदा किए थे। लेकिन ईवा ने 21 बच्चे पैदा कर सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि इसके चार बच्चों की पैदा होते ही मृत्यु हो गई जबकि 17 बच्चे अभी भी जिंदा हैं। उन जन्में बच्चों में हर एक की कीमत 1.5 लाख रुपये है।
ईवा को उसके मालिक ने 10.5 लाख रुपये में खरीदा और साथ ही दूसरे पिटबुल डॉग को उन्होंने 25 लाख रुपये में खरीदा था।