Ganesh ji ke 108 Naam hindi mein – माता पार्वती और भोले नाथ के पुत्र भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सर्व प्रथम पूजा जाता है। किसी नए कार्य या मांगलिक कार्य की शुरुआत ही गणपति जी का पूजन और आवाहन करने के साथ होती है। ज्ञान और बुद्धि के स्वामी गौरी पुत्र गणेश शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव है। प्रचलित गणेश आरती की पक्ति के अनुसार ये एक दन्त दयावन्त और चार भुजाओ वाले देव है जिनकी सवारी मूषक यानि के चूहा है और प्रिय भोग मोदक है।
गणेश जी को विभिन्न प्रान्तों में विभिन्न नामो से जाना जाता है। कुछ प्रसिद्ध नाम जैसे की गणपति, लंबोदर, विनायक तथा हाथी जैसा सिर होने के कारण इन्हें गजानन आदि नामो से पुकारा जाता है। इनके अलावा भी भगवान गणेश के नामों की संख्या हजारों में है जिनका पठन और उच्चारण, गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है लेकिन उन सभी का एक साथ वाचन संभव नहीं इसलिए भक्तो अपनी सुविधा के लिए गणेश जी के 12 नाम, श्री गणेश अष्टोत्तर नामावलि जिसमें गणपति जी के 108 नाम वर्णित है, और 1008 नामावली (जिसे श्री गणेश सहस्रनामावली भी कहा जाता है।) का पाठ कर सकते है।