दुनिया उठ-पटांग लोगों से भरी पड़ी है और ताजुब की बात ये है कि वो अपनी इन्ही हरकतों से बेहद फेमस भी हो जाते हैं। जबकी काफी बेहतर लोग कई कोशिशो के बाद भी ये उपलब्धी हासिल नहीं कर पाते।
ढिंचैक पूजा के बिना सिर-पैर के गाने तो आपने सुने ही होंगे ढिंचैक के कई सारे फ़ॉलोवर्स भी है। काफी कम समय में ढिंचैक काफी फेमस हो चली है।
उन्हीं की तरह एक और मोहतरमा सोशल मीडिया पर नजर आई है जिनका नाम लौरा क्लेरी है। इन्हें आलू बेहद पसंद है जिसके चलते आलू पर इन्होंने एक गाना बना डाला है।
यहाँ देखें वीडियो
ढिंचैक पूजा क्या कम थी जो अब ये मेडम भी अपना गाना ले आई
No Data