“चीनी फेंगशुई” वास्तुशास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा को घर पर रखा जाये तो घर में सुख शांति,समृद्धि और खुशियां आती है, साथ ही घर पर सकारात्मकता उर्जा बनी रहती है। और ये भी कहा जाता है कि अलग-अलग तरह के लॉफिंग बुद्धा अलग-अलग तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।
तो चलिए हम इस पोस्ट के द्वारा आपको बताये कि किस समस्या के लिए कैसे लाफिंग बुद्धा घर में रखना होता है शुभ…
पैसों से जुड़ी समस्या
यदि पैसों से जुड़ी कुछ समस्या हो तो घर और कार्यस्थल पर धन की पोटली वाले बुद्धा को रखना चाहिए।
तरक्की पाने के लिए
बिजनेस या किसी कार्य में तरक्की पाने के लिए अपने कार्य स्थल पर दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।
दुर्भाग्य को दूर भगाने के लिए
दुर्भाग्य से हो गए है परेशान तो लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा घर ले आइए ये घर से दुर्भाग्य को दूर भगा देते हैं।
संतान से जुड़ी समस्या
संतान से जुड़ी कोई समस्या हो तो बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखना बहुत शुभ होता है।
तनाव या मानसिक शांति के लिए
तनाव या मानसिक शांति के लिए मुद्रा में बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखना बहुत शुभ माना जाता है।
हर तरह की बाधाएं दूर करने के लिए
किसी भी तरह की समस्या को घर से दूर रखने के लिए नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखना चाहिए।