Hindi Good Morning Quotes Images – जमाना बदल रहा है और इस बदलते ज़माने में आपका पैगाम आपके अपनों तक फ़ौरन पहुँच जाता है। भले ही आपके अपने देश-विदेश के किसी भी कोने में क्यों न हो लेकिन आपका एक good morning मेसेज उन्हें आपके पास होने का एहसास दिला जाता है ऐसे ही 35 से भी ज्यादा good morning images with quotes in hindi हमने आपके अपनों के लिए इस पोस्ट में दिए है। जिन्हें आप whastapp पर इमेज या फिर टेक्स्ट, sms/message कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, या अपने किसी खास को सुबह की प्यारी सी गुड morning wish कर सकते हैं।
सुबह की किरण बोली उठ देख क्या नज़ारा है..
सुबह की किरण बोली
उठ देख क्या नज़ारा है
मैने कहा रुक
पहले SMS तो कर लूँ उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है
————–
।। गुड मोर्निंग ।।
परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन…
परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते है।
सुप्रभात!!
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैग़ाम देना…
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैग़ाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैग़ाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना ।
।। गुड मॉर्निंग ।।
चाय के कप से उठते धुएँ में तेरी शक्ल नज़र आती है…
चाय के कप से उठते धुएँ में तेरी शक्ल नज़र आती है
तेरे ख्यालों में खो कर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Have A Lovely GOOD MORNING
मून ने बंद की लाइटिंग सन ने शुरू की शाइनिंग…
मून ने बंद की लाइटिंग
सन ने शुरू की शाइनिंग
बर्ड ने दी है वॉर्निंग
के हो गयी है मॉर्निंग
तो हम भी बोल दे अब
आप को गुड मॉर्निंग
हर दिन की शुरुआत हो। मेरा प्यार मेरे साथ हो…
हर दिन की शुरुआत हो।
मेरा प्यार मेरे साथ हो।
आपके हाथ में मेरा हाथ हो
और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।
।। सुप्रभात ।।
डॉक्टर कहता है……….
डॉक्टर कहता है
सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है
“वहम से बचो, आराम से उठो”…..
।। गुड मॉर्निंग ।।
सुबह की किरण आपकी याद लाई है..
सुबह की किरण आपकी याद लाई है।
फूलों की खुशबु आपका एहसास लाई है।
काश इन सबके साथ आप आ जाती।
मेरी सुबह और भी हसीन हो जाती।
।। सुप्रभात ।।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये…
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
कि दु:खों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियाँ यह नई सुबह,
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी हो जाये।
।। गुड मॉर्निंग ।।
गर्म चाय आपके BED पे है…
गर्म चाय आपके BED पे है,
न्यूजपेपर आपके DOOR पे है,
सूरज की किरणें आपके HEAD पे है,
अब तो उठो GOOD MORNING का SMS wait पे है…
सूरज निकल रहा है पूरब से…
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाए हमारे Good Morning से
चांदनी रात अलविदा कह रही है…
चांदनी रात अलविदा कह रही है
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है
जरा उठाकर देखो नजरो को
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है!
हर एक व्यक्ति को परमात्मा…
हर एक व्यक्ति को परमात्मा सुबह दो रास्ते देते है….
1. उठिए और अपने मनचाहे सपने पूरे कीजिये।
2. सोते रहिये और मनचाहे सपने देखते रहिये।
।।। सुप्रभात ।।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो…
स्वर्ग का सपना छोड़ दो
नरक का दर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो.
सुप्रभात!!
आसानी से मिले वो है धोखा..
आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार।
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
।। सुप्रभात ।।
सुबह का मौसम जैसे जन्नत..
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास
आँखों में नींद और चाय की तलाश
जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!!
बहारो का समा होता है..
बहारो का समा होता है आपके आने से
फूल खिलते है आपकी आहट से
ज़्यादा मत सोइए जनाब
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से
गुड मॉर्निंग!!
इन ताज़ी हवाओं में..
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी आँखें
इन पलकों में बस ख़ुशियों की झलक हो।
सुप्रभात!!
आज हम हैं कल हमारी यादें..
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।
“Good Morning”
बड़े अरमान से बनवाया है..
बड़े अरमान से बनवाया है
इसे रोशनी से सजाया है
बहोत दूर से मँगवाया है
ज़रा खिड़की खोल के देखो
आप को Good Morning कहने
सूरज आया है
नयी सुबह का यह नया..
नयी सुबह का यह नया सवेरा
सूरज की किरणों संग है हवाओं का बसेरा
आसमान में है खिला सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको हसीन यह सवेरा।
सुप्रभात!
ना मंदिर ना भगवान..
ना मंदिर ना भगवान
ना पूजा ना स्नान
दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम
एक प्यारा सा SMS अपने दोस्त के नाम
“गुड मॉर्निंग”
दिल अरमानो से Houseful है..
दिल अरमानो से Houseful है
पूरे होंगे या नहीं Doughtful है
इस दुनिया मे हर चीज़ Wonderful है
पर ज़िंदगी आप जैसे दोस्त से ही Colorful है
शाम सूरज को ढलना सिखाती है…
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ तो होती है,
पर ठोकर ही तो इन्सान को चलना सिखाती है!!
“गुड मॉर्निंग”
“है जिंदगी तो अपने है”…
एक प्यारी सी लाईन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
“है जिंदगी तो अपने है”
“गुड मॉर्निंग”
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा..
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
“गुड मॉर्निंग”
सपनो की दुनिया को कह दें ..
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..
तैयार हो जाएं… चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
“गुड मॉर्निंग”
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ ..
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद-तारों को अब कह कर अलविदा ,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ..!!!!
Wish You Lovely Good Morning…
अच्छे काम करते रहिये..
अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं ।।
सुप्रभात!
मिल सके आसानी से ..
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है ..
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
सुप्रभात!
जीवन में किसी का ‘भला’ करोगे ..
जीवन में किसी का ‘भला’ करोगे,
तो ‘लाभ’ होगा
क्योंकि ‘भला’ का उल्टा ‘लाभ’ होता है।
और जीवन में किसी पर ‘दया’करोगे,
तो वो ‘याद’ करेगा
क्योंकि ‘दया’ का उल्टा ‘याद’ होता है।
सुप्रभात!
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी..
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे.
हर अपने को याद करना आदत है मेरी “Good Morning!”
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं..
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है।
अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं…! सुप्रभात
कल का दिन किसने देखा है..
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों। सुप्रभात!
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते..
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते
जो बीत गए फिर वो जमाने नहीं आते
दोस्त ही होते हैं दोस्त के हमदर्द,
कोई फरिश्ते यहा साथ निभाने नहीं आते..
“Good Morning!”
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है..
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!