List of Ekadashi Vrat 2019 – बड़ा ही शुभ है साल 2019, क्योंकि इस नववर्ष की शुरूआत ही एकादशी तिथि से हो रही है। यानि 01 January 2019 को सफला (कृष्ण पक्ष) एकादशी व्रत पड़ रहा है। वैसे इस वर्ष में कब-कब कौनसी एकादशी तिथि पड़ रही है इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिनांक, दिन, एकादशी व्रत का नाम और मास के क्रम में दी गयी है। यदि आप इस व्रत से जुडी अन्य जानकारी चाहते है तो एकादशी व्रत की सम्पूर्ण जानकारी पर क्लिक करें।
2019 के नवम्बर महीने में आने वाली एकादशी
देवउत्थान एकादशी तिथि (Devutthana Ekadashi Vrat in 2019 Date Time)
November Month Ekadashi Vrat Name: शुक्रवार, 08-November-2019 को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम देवोत्थान (प्रबोधिनी) एकादशी है।
- अन्य नाम – प्रबोधिनी एकादशी
- एकादशी तिथि आरंभ – 07-November-2019 (09:55 AM)
- एकादशी तिथि समाप्त – 08-November-2019 (12:24 PM)
- पारण (व्रत तोड़ने का) का समय – 06:39 AM से 08:49 AM तक (09 नवम्बर 2019)
यहाँ पढ़े कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवोत्थान (प्रबोधिनी) एकादशी व्रत कथा व विधि
यहाँ आपको व्रत से जुडी सभी जानकारी जैसे एकादशी का व्रत क्या है? और यह कब और कैसे किया जाता है?, व्रत की विधि व नियम क्या है? सालभर में कौन-कौन सी एकादशी तिथि आती है?, व्रतधारी को किस तरह का भोजन करना चाहिए? आदि प्राप्त हो जाएगी। सभी 24 एकादशी व्रत की कथा व पूजन विधि के लिए हमारे Ekadashi Vrat Katha and Vrat Vidhi in Hindi पेज पर जाएं
वर्ष 2019 में मनाई जाने वाली सभी एकादशी तिथियाँ – List Of All Ekadashi Tithi 2019