बालो से ही मनुष्य की असली खूबसूरती है बिना बालो के तो ना ही महिला अच्छी लगती है। और न ही पुरष बालो का झड़ना आजकल बहुत देखा जा रहा है। हर कोई इस समस्या से ग्रसित है तो जानिए बालो के झड़ने के कारण क्या हो सकते है…..
तनाव
आजकी दौडभाग वाली लाइफ में मनुष्य को तनाव घेरे हुए रहता है । बालो के झड़ने का मुख्य कारण तनाव भी हो सकता है।
होर्मोन्स
कभी कभी शरीर के होर्मोन्स में बदलाव आने के कारण बालो का झड़ना शुरू हो जाता है ।जिसके वजह से शरीर में थकान ,कमजोरी होने लगती है।
रहन, सहन
अधिक अधिक देर तक धुप में रहना और धुल मिटटी से, नींद पूरी न लेने से आदि यह सब भी आपके बालो के गिरने का कारण होते है। और बार बार कंघी करना, बालो में अलग अलग तरह के कलर शेम्पू लगाना ढंग से भोजन न करना बालो के गिरने का कारण होते है।
अनुवांशिकता
जींस द्वारा भी होता है बाल झड़ने की प्रोब्लम मतलब यदि माता-पिता दोनों को ऐसी समस्या है। तो उनके संतानों में भी पाई जाती है जैसे बालों की कमी, गंजापन या फिर बालों का झड़ना-गिरना अनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है।
एनीमिया
महिलाओ में अक्सर पीरियडस यानि मासिक धर्म से शरीर में खून की कमी मतलब एनीमिया हो जाती है। इसलिए बाल झड़ने-गिरने लगते हैं।
डिलीवरी
महिलाओं में सामान्य डिलीवरी या सर्जरी के बाद बाल बहुत झड़ते है। या ज्यादा टेंशन लेने से भी होती है। इसी अवस्था में महिलाओं के बाल झड़ने की समस्या देखने को मिलती हैं।