घर की साफ सफाई या साज सज्जा कैसे करे ये दुविधा सबके मन में चलती रहती है तो आइए थोड़ी हेल्प आपकी हम कर देते है जाने इस दिवाली अपने घर को सजाने के लिए क्या करे
घर के दरवाजे खिड़कियाँ :
आप अपने घर के दरवाज़े और खिड़कियाँ पेंट कर सकते है अपने फेवरेट कलर से और खिड़की में सुंदर सा विंडचेम टांग दे इससे खिड़की में चार चाँद लग जाएगे
दीवारों में कलर :
घर की दीवारों को खूबसूरत रंग से पेंट करें, फिर उस दिवार को सजाएँ कुछ डिजाइन भी दे सकते है दिवार को
दिवार में करे चित्रकारी :
आप अपनी दिवार पर स्टीकर लगा सकते है या पेंटिंग सुन्दर सा ताकि आपकी दिवार खुबसुरत लगे
लाईटस भी लगाए :
कमरों पर कलर वाले बल्ब लगा दे या आपकी खिड़की बड़ी बड़ी हो तो बाहर से आने वाली लाइट और बढिया रौनक ला देगी इससे घर को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है|
कालीन या कारपेट :
रूम को अट्रेक्टिव बनाने के लिए रूम में कारपेट या कालीन बिछाए यह किसी भी कमरे की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
परदे का सही चुनाव :
दिवार के कलर के साथ मेच करके परदे लगवाएं जो घर की रौनक बढ़ा देगे
झूमर या तोरण लगाए ऐसे :
अपने दरवाजो को झूमर या तोरण लगा कर सजा सकते है
डेकोरेशन का रखे ध्यान :
आप चाहे तो सजावटी सामानों से रूम को सजा ले जैसे पॉट्स वगेरा ला कर रखदे
फिश टैंक रखे :
फिश टैंक घर को अट्रेक्टिव दिखाने के लिए बहुत अच्छा उपाय है
पौधे भी लगा सकते है :
आप छोटे-छोटे पौधों को पॉट्स पर लगा कर लटका सकते है अपनी गेलरी में ।
गार्डन को करे अट्रेक्टिव :
अगर आपके पास गार्डन है तो वहां एक छोटा सा पोंड बना ले और लाइट लगवा ले तो उसे भी नया लुक आएगा घर में ।