यह एक औषधि है इसे हम एलोवेरा या ग्वारपाठा या घृतकुमारी के नाम से जानते है यह कांटेदार पत्तियों वाला पौधा है, जिसमें रोग निवारण के गुण कूट-कूट कर भरे पड़े हैं। आयुर्वेद में इसे घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है इसे औषधि की दुनिया में संजीवनी भी कहा जाता है मानव शरीर के लिए यह बहुत उपयोगी हैं।तो आइए जाने इसके क्या उपयोग है
अगली स्लाइड में पढें