कान का दर्द बहुत दुःख देने वाला होता है इंसान की सोचने की क्षमता कम हो जाती है दर्द होता ही इतना तेज है की समझ नहीं आता करे क्या तो आइए हम आपको कुछ उपाय बताए कान के दर्द को कम करने के लिए ।
लहसुन से करे कान दर्द ठीक
लहसुन को पीसकर इसके रस को सरसों तेल में गरम करके कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है।
ओलिव ऑइल है असरदार
जैतून के तेल या ओलिव ऑइल भी कह सकते है आप इसे इस तेल को हल्का गरम करके कान में डालने से कान के दर्द में फायेदा होता है ।
मुलेठी का लेप है कारगार
कान के दर्द के लिए काफी फायेदे मंद है इसे घी में फ्राई करके फिर पिसले और उस लेप को कान के बाहर लगाए इस उपाए से कान का दर्द चला जाएगा ।
मैथी के दानो से
मैथी के दानो को सरसों के तेल में गरम करे फिर उसे छानकर एक शीशी में भर लें। और कान में डालते रहे यह कान में पीप की समस्या को भी ठीक कर देता है ।
तुलसी के रस
तुलसी की पत्तिया और लहसुन की कली को पीसकर ले अब इसे गरम करिए । और इसको हल्का-हल्का दबा –दबा कर कान में डाले इससे कान का दर्द फटाफट चला जाता है।
पेशाब भी है असरदार
यदि कान के दर्द और पीप से बहुत परेशान है तो ताजा पेशाब कान में डालें यह बहुत ही कारगार उपचार है कान के लिए।
प्याज का रस डाले
प्याज का रस निकाल कर कान में डाले यह कान की सूजन या दर्द को कम करने में मदद करता है ।