विंडचाइम एक मधुर ध्वनी उत्पन्न करने वाला साजावटी सामान है इसे वास्तु के नजरिए से बेहद सुभ माना जाता है इसको लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
सभी तरह के विंडचाइम अच्छे सौभाग्य के लिए ही होती हैं तो आइए जाने विंड चाइम को घर में लगाने के क्या फायदे होते है वास्तु के अनुसार –
- एक ऐसा विंड चाइम ले जिसमें 7 रॉड हो वह घर के लिए बहुत अच्छा होता है इसे पश्चिम दिशा में लगाने से परिवार के लोगो के बीच अच्छे संबंध बने रहते हैं तथा तनाव भी कम होता है।
- यदि 5 रॉड वाले विंड चाइम को घर में लगाए तो बुरी शक्तियां समाप्त होती हैं किसी की नजर नही लगती घर को या परिवार को । साथ ही घर में अच्छी शक्तियों काप्रवाह होता है।
- फेंग शुई घंटियां यह भी विंडचाइम जैसी होती है और मेटल की बनी होती हैं इनपर चीनी भाषा में मंत्र लिखा होता है। जो घर में सुख शांति बनाए रहते है
- इन घंटियों को घर के मेन दरवाजे पर लगाना शुभ होता है यह नाकारात्मक शक्तियों को घर में घुसने नहीं देता है अच्छी शक्तियों का प्रवाह करता है
- यदि 9 रोड वाली विंडचाइम घर में लगाईं जाए तो हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
- लकडी और बांस के विंड चाइम घर को सौम्य लुक देते हैं। इन्हें पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा में लटकाना चाहिए। ये घर-गृहस्थी के लिए अच्छे माने जाते हैं।