जीवन में ना करे कभी ये काम की बाद में आपको मुस्किलो का सामना करना पड़े। तो आइए जाने क्या है वे काम जो नही करने है संध्या में….
संध्या में तुलसी
संध्या काल में तुलसी के पौधे में ना जल चढ़ाए ना ही तुलसी की पत्तियो को तोड़े यह बहुत ही बुरा माना जाता है।
संध्या में झाड़ू
संध्या में झाड़ू न लगाए और ना ही किसी तरह की साफ सफाई ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है।
संध्या में सोना
संध्या बेला में कभी भी सोना नही चाहिए यह दरिद्रा को निमंत्रण देने का सूचक है।
संध्या में मिलन
संध्या बेला में पत्नी या किसी अन्य के साथ मिलन ना करे इससे देवी देवता रुष्ठ होकर चले जाएगे आपके घर से।
संध्या में खाना
संध्या में बिस्तर पर बैठ कर भोजन ना करे वैसे तो बिस्तर में भोजन कभी नही करना चाहिए। इससे शनि देव क्रोधित हो जाते है।
संध्या में निंदा
संध्या बेला में बैठ कर किसी की भी निंदा न करे इससे आपका चरित्र बिगड़ जाएगा।