खुश रहना चाहते है जीवन में तो करे ये उपाय

खुश रहना चाहते है जीवन में तो करे ये उपाय (  )

इस संसार में हर इंसान ख़ुश और स्वास्थ्य रहना चाहता है पर कई लोग चाह कर भी ख़ुश नहीं रह पाते क्योंकि वो अपने ही द्वारा बनाए जाल में फ़स जाते हैं वो चाह कर भी उससे बाहर नहीं निकल पाते। अगर आप इस समस्या से बाहर आना चाहते है तो आइए जाने क्या है खुश रहने के उपाये

पॉजिटिव सोच

हमेशा पॉजिटिव सोचे हमेशा  आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए नाकारात्मक  सोच से हमेशा दूर ही रहे

ex5quje3

दुसरो की प्रशंसा करे

जब भी हो सके दुसरो की प्रसंशा करे क्योकि किसी की दिल से की गयी प्रशंसा आपको दिनभर खुश रखेगी और दूसरों के मन में आपके लिए इज्जत बढ़ेगी।

ladki-ko-hashane-ke-tips-580x356

हमेशा अपने दिल की सुनो दुसरो की नही

हमेशा वो काम करें जो आप का दिल चाहता हैं दिखावे के लिए या किसी के दबाब में किया गया काम आगे जाकर आपको दुखों के सिवाए और कुछ नहीं देता।

ing-and-restin-84420236

जो आपके पास है उसी में खुश रहे

जो चीज़ आपके पास ना हो उसके लिए व्यर्थ ना सोचे जो है आपके पास  बस उसी में रहे खुश जो है नही उसे सोचकर दुखी होकर अपनी जिन्दगी को नष्ट ना करे ।

smile

किसी गरीब की करे सहायता

गरीबो की मदद करें कुछ ना कुछ दान जरुर करे इससे आपको ख़ुशी मिलेगी

beggars_10247

हसना बहुत जरुरी है

हमेशा हंसते रहें और मुस्कराते रहे हसने  और हसाने  वाला इंसान दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुशमिजाज़ होता है।

happy-dreams-03

हर छोटी सी बात में ढूंढे ख़ुशी

आप जीवन के हर छोटी – छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढने की कोशिश करें इससे आपको अंदर से ख़ुशी मिलेगी

article-2378821-1b0112d6000005dc-424_634x424

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>