प्यार संसार में सबसे प्यारा रिश्ता है इस संसार में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो सच्चे प्यार की तलाश में भटकते रहते हैं ऐसा प्यार जो हमारी कमियों के बावजूद भी हमें अपना बनाए रखता है जिन्दगी में आने वाली हर कठिनाई में हमारा साथ देता है अगर आप अपना सच्चा प्यार हमेशा बनांए रखना चाहते है तो अपनाए इन कुछ उपायों को
प्यार भरी नज़र
हमेशा एक दुसरे को प्यार की नजर से देखना चाहिए अपने प्यार को ज़ाहिर कीजिए।
वफादार रहे
अपने पार्टनर के प्रति हमेशा वफ़ादारी निभाएं दोनों के बीच शक और गलत फ़हमी की जगह नहीं होनी चाहिए शक और गलत फ़हमी से रिश्ते बिगड़ते देर नही लगती।
मुश्किल घडी में साथ दे
हर तरह की मुश्किल में अपने लवर का साथ देना चाहिए आपके लवर को लगना चाहिए के तुम इस हालात में भी उसके साथ हों वो अकेला नही है आप है उनके साथ।
रखे उनके महत्वपूर्ण दिन को याद
आपके पार्टनर का जन्म दिन जरूर याद रखें यदि ऐसा करेगे आप तो पार्टनर में आपके प्रति नजदीकियां बढ़ेंगी और प्यार भी
छिपाए नही कुछ भी
अपने लवर से कभी भी कुछ बात ना छिपाए हर बात पर झूठ नहीं बोलना चाहिए उनसे हर बात साफ़ और सीधे बात करने की कोशिश करे
अपने प्यार को विश्वास दिलाये
अपने पार्टनर को हमेशा विश्वास दिलाएं के आप उनसे कितना प्यार करते हो उनके लिए कितना प्यार है आपके दिल में इससे आपके रिश्ते में नयापन बना रहेगा और आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा।
प्यार में तारीफ भी जरुरी है
अपने पार्टनर की तारीफ़ जरूर करते रहना चाहिए यदि आप उनकी तारीफ करेगे तो आप उनकी तरफ और आकर्षित होने लगेगे किसी भी बात पर उनकी तारीफ़ करते रहना चाहिए।
घमंड को रखे दूर
एक दुसरे के प्रति वफ़ादार और मधुर बनेंकभी भी रिश्ता तोड़ने की बातें ना करें अपने घमंड को करे दूर अपने लवर से लेने की बजाय देने पर ध्यान दें चाहे वो कुछ भी हो इससे आपके प्रति उनका प्यार ओर बढ़ जाएगा
लवर के दुःख सुख का रखे ख्याल
अपने लवर के दुख और सुख का हमेशा ध्यान रखें ऐसा करने से उनके दुखी मन को ख़ुशी होगी हर रिश्ते में छोटे -बड़े झगड़े होते रहते हैं इसलिए उन्हें जल्दी से जल्दी खत्म कर देना चाहिए