छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में पर्यटकों की बहुत ही बड़ी संख्या यहां के जल प्रपातों, गुफाओं, राष्ट्रीय उद्यानों तथा यहां की निराली दुनिया को देखने जाती है यह बहुत ही आकर्षक लगते है जो लोगो को अपनी और खीच रहे है बस्तर आने के लिए पहले जगदलपुर से होके आना पड़ता है जो कि बस्तर का प्रमुख नगर है।
रेल यात्रा
यदि आप जाए तो रायपुर तक रेल से उसके बाद सड़क मार्ग से जगदलपुर जाना होता है इस लम्बे सफर में लगते हैंलगभग 9,10 घंटे, इस मार्ग से गुजरते समय आपको उड़ीसा की पहाडि़यों के सौंदर्य को देखने का एक अद्भुत अवसर भी प्राप्त होता है इस अनूठे रेल मार्ग का जो समय होता है उसमे एक नया रोमांच होता है।
उड़ीसा की पहाड़िया
बस्तर के जलप्रपातों को देखने का सबसे अच्छा समय माना जाए तो वह होगा अक्टूबर से फरवरी के बिचका अक्टूबर में वहा का मौसम बहुत ही सुहावना होता है।चित्रकोट के गोदावरी नदी पर चित्रकोट नामक स्थान पर यह विशालतम जलप्रपात है।
विशाल गिरती जलधारा
इसकी विशाल गिरती जलधारा के कारण इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है जब यह गिरते है उची पहाड़ियों से तब इतना अदभुत द्रश्य होता है आप देख के चकित रह जाएगे । बरसात के मौसम में इस प्रपात का वेग बहुत ही ज्यादा होता है ।
जगदलपुर से चित्रकोट प्रपात की दूरी 40 किमी है। इस स्थान पर इंद्रावती नदी की जलधारा 90 फीट की ऊंचाई से भारी वेग के साथ गिरती है। इस विशाल जलधारा के नीचे गिरने से पैदा होने वाली जल की सूक्ष्म बूंदें आस-पास कुहासा पैदा करती हैं।तब यह द्रश्य अपनी अलग ही छटा बिखेर देती है चारो तरफ
यह काफी चौडी यानि डेढ़ सौ मीटर तक फ़ैल जाती है बरसात के मौसम में । बरसात में कुछ दिक्कतों जैसे बाढ़ आदि के कारण कम ही पर्यटक यहां आते हैं। बरसात में यह जलप्रपात रौद्र रूप ले लेता है
शीत ऋतु में इसका सौंदर्य अतिरमणीय हो जाता है। इस जल प्रपात का रंग दिन के हिसाब से बदलता रहता है। नीचे गिरते ही नदी का प्रवाह शांत हो जाता है इस जल प्रपात के निचे आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।
ठहरने का प्रबंध
चित्रकोट के सौंदर्य को यदि आप अपनी आँखों से देखना चाहते है तो जरुर जाए इसे देखने के लिए एक दिन कम से कम आपको चाहिए। तब आप इस जल प्रपात के हर रूप को आराम से देख सकते हैं। रुकने के लिए सबसे अच्छा है वहा का विश्रामगृह वहा से आपको इसकी सुन्दरता आराम से दिख सकती है अगर विश्राम गृह में रूम न मिल पाए तो बहुत से होटल की भी सुविधा प्राप्त हो जाएगी आपको ।