स्ट्राबेरी, सॉफ्ट सा नाजुक सा दिखने वाला फल बेहद रसीला और स्वाद में हल्का मीठा और हल्का खट्टा होता है स्ट्रॉबेरी ही एकमात्र ऐसा फल है जिसके बीज बाहर की ओर होते हैं इसमें विटामिन c मौजूद होते हैं इसको रूप निखारने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है इसमें विटामिन सी, विटामिन ए के गुण पाए जाते है आइए जाने स्ट्राबेरी के और क्या है लाभ
अगली स्लाइड में पढें