भारतीय समाज में किसी महिला का शिक्षित या अशिक्षित होने से ज्यादा भारतीय कानून में बने महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक होना कही ज्यादा आवश्यक है। यदि कोई महिला किसी भी तरह की प्रताड़ना से ग्रसित है तो उस नारी को अपने अधिकारों के बारे में जानना बेहद जरुरी हो जाता है खास कर आज के ज़माने में हर महिला को अपने लिए सोचना होगा अपने हक़ के लिए लड़ना होगा निडर और सक्षम होकर अपने अधिकारों का पूरा इस्तमाल करना होगा । आज के बढ़ते फैशन के दौर के साथ महिलाएं शिक्षित तो हो रही है, लेकिन अपने कानूनी अधिकारों से अनभिज्ञ हैं तो आइए जाने एक नारी के क्या है अधिकार।
अगली स्लाइड में पढें