मोबाइल फटने से हादसा होने की बात अब आम हो चुकी है। फिर भी मोबाइल इस्तेमाल करने वाले सावधानी से काम नहीं लेते हैं। अभी तक यह ज्ञात हो चूका है की चार्जिंग के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल की बैटरी फटती है। कई मौके पर तो जेब में रखे मोबाइल की बैटरी में भी ब्लास्ट हो जाता है। आम तौर पर बैटरी पुरानी हो जाए या फिर लोकल हो तो उसके ब्लास्ट होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।
आपके साथ ना हो यह घटना कभी इसलिए करें यह :
- यदि आपकी आदत है की मोबाइल पास में रख कर सोने की तो यह आदत आज से ही बदल दे ,सोते समय मोबाइल को अपने पास नहीं रखें उसे दूर रखें खुदसे।
- मोबाइल चार्ज पर लगाएं तो ना तो कॉल रिसीव करें और ना कॉल लगाएं चार्ज से हटा कर ही रिसीव करे या कॉल लगाए।
- बैटरी को पूरा चार्ज नहीं करें 85 या 90 % तक ही करे इससे ज्यादा ना करे।
- दिन रात चार्ज पर लगा के मोबाइल न रखे ये मोबाइल फटने का बड़ा कारण हो सकता है।
- जिस कंपनी का मोबाइल है, उसी कंपनी के चार्जर का प्रयोग करें। नकली चार्जर का इस्तेमाल तो बिल्कुल नहीं करें।
- सस्ती या लोकल बैटरी खतरनाक होती है। इसलिए जिस कम्पनी का मोबाइल हो उसी का ही बैटरी भी इस्तमाल करे ।
- मोबाइल को चार्जिंग के वक्त गर्म जगह पर नहीं रखें। ऐसे में वो ओवर हीटिंग की वजह से फट सकता है।
- सस्ते चार्जर का उपयोग ना करे यह फोन की बैटरी को खराब कर सकते हैं और आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।इसलिए हमेशा कम्पनी वाला ही चार्जर उपयोग में लाए।