क्या आपने फेसबुक का इस्तेमाल किसी साइबर में या , अपने किसी दोस्त के मोबाइल या फिर ऑफिस में किया है या स्कुल कॉलेज में किया और जल्दबाजी में लॉग आउट होना भूल गए तो ऐसे में आपकी प्राइवेसी पर गंभीर खतरा आ सकता है इसका गलत लोग फायदा उठा सकते है , तो चलिए आज आपको बताते है अगर आप गलती से फेसबुक पर लॉगआउट होना भूल भी जाएं तो क्या कर सकते है
अपनाए इस आसान तरीके को:
अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाता हैं, तो हम आपको एक तरकीब के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप कभी भी कही से अपना फेसबुक लॉग आउट कर सकते हैं। तो जानिए इस बहुत ही आसान सी तरकीब को।
करे ये इस समस्या में:
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को खोलिए किसी अन्य माध्यम में जो आपके पास मौजूद हो जैसे- मोबाइल,कंप्यूटर,लैपटॉप ,इसके बाद उसमें मेन मेन्यू में जाएं।। फिर मेन मेन्यू को ओपन करें
- मेन मेन्यू में आने के बाद सेक्यूरिटी option में जाएं और इधर आपको ‘वेयर यू आर लॉग् इन’ दिखाई देगा और यहां सामने एडिट का ऑप्शन दिखेगा, बस इसपर क्लिक कर दें।
- अब आपको एकदम ऊपर की ओर ‘करंट सेशन’ का option दिखाई देगा, साथ ही आपको लोकेशन और डिवाइस टाइप भी दिखेंगे।
- आप कहीं पर भी फेसबुक से लॉगआउट होना भूल गए तो ‘एंड एक्टिविटी’ के बटन का इस्तेमाल करें या फिर सभी डिवाइसेज से लॉगआउट होना चाहते है तो करंट सेशन के सामने दिए गए ‘ऑल एंड एक्टिविटी का इस्तेमाल करें और सभी डिवाइसेज से एक साथ लॉगआउट हो जाए।
- बस इसी तरह अगर आप अपना अकाउंट लॉगआउट भूल आए है, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका अकाउट सुरक्षित रह जाएगा।