अगर आप दिनभर बार-बार पेशाब जाने की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उचार आपकी सहायता कर सकते हैं।
यह आम बात है:
अगर आप दिन में 5,6 बार पेशाब जाते हैं तो यह एक आम बात है । परन्तु जब यह बढ़ कर 8,9 बार हो जाए तो इस पर विचार कर लेना आवश्यक बन जाता है।
लोग अक्सर शरीर से सबंधित छोटी-छोटी परेशानियों को नज़र अंदज भी कर देते हैं। जैसे की बार-बार पेशाब आना,प्राइवेट पार्ट पर खुजली होना।ऐसी परेशानियां आगे चलकर घातक भी हो सकती हैं इसलिए आपको इसकी डॉक्टरी जांच भी जरूर करवानी चाहिए।
- कारण हो सकता है ये –
बार बार पेशाब जाने के कई कारण हो सकते हैं। यदि आपका मूत्राशय गर्म हो जाता है या आप मूत्र पथ संक्रमण से ग्रस्त हैं,तो यह समस्या उत्पन्न हो सकती है जैसे बार बार पेशाब आने की परेशानी तो नीचे स्लाइड में पढ़े कुछ घरेलु उपचार जिनसे आप इस बीमारी से निजात पा सकते है।
अगली स्लाइड में पढें