अनचाही जगहों पर हेयर किसी को पसंद नही होते है। लोग अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे आसान तरीका जो ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं वो है ।हेअर रिमूवल क्रीम। पर क्या आप जानते है। की इसके नुकसान भी हो सकते है तो आइए नीचे पढ़िए।
तो ये हो सकता है हेयर रिमूवर के उपयोग करने का नुकसान-
- हेयर रिमूवर को आप लगाते है तो वो सिर्फ 1,2 दिन के लिए ही होता है।दुसरे दिन तुरंत वैक्स की गई जगह पर हेयर नज़र आने लगते है इसलिए इन हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने का कोई फ़ायदा नहीं होता है।
- इसमे बहुत सारे केमिकल्स का इस्तेमाल होता है जो आपकी स्किन को काली भी कर सकती या किसी प्रकार की एलर्जी भी हो सकती है।
- इनका इस्तेमाल नाज़ुक त्वचा पर बिलकुल नहीं करना चाहिए,और यदि आप करना चाहे इसका इस्तमाल तो आप पहले थोड़ा सा लगा कर टेस्ट कर ले।
- हेयर रिमूवल क्रीम में बहुत ही गन्दी महक आती है। जो मन को विचलित कर देती है।
- हेयर रिमूवर के इस्तेमाल से त्वचा में लाल धब्बे पड़ जाते है। और अगर ये सूट न हुआ तो यह निसान भी बना देते स्किन में।
- यह उनके लिए बिलकुल अच्छा नहीं है जिनके बाल बहुत मोटे होते हैं। क्योंकि उन्हें हटाने के लिए बहुत सारी क्रीम का इस्तेमाल करना पड़ता है। और यह उन लोगो को बहुत महंगा पड़ता है। क्योंकि इनका छोटा पैक भी बहुत महंगा आता है।