बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनती हैं पर कुछ महिलाओं को साड़ी पहनना बिलकुल पसंद नहीं होता मज़बूरी में पहनती है ।और कुछ महिलाए बहुत पसंद करती है पर बांधनी नही आती तो नहीं पहन पाती तो चलिए आज हम आपकी कुछ हेल्प करदे की कैसे बांधी जाती है साड़ी नीचे पढ़िए।
साड़ी बांधते इन खास बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है-
अगर आप भी इन बातों का ध्यान रखेंगी तो साड़ी में आपका रूप निखरकर सामने आएगा।
तो करे ये पहले –
- सबसे पहले अपने पेटीकोट को ठीक से बांध लें,ढीला ना बांधे क्योंकि अगर पेटीकोट ढीला होगा तो साड़ी ढंग से नहीं बंधेगी और जल्दी खुल जाएगी इसलिए कसा हुआ ही रखे पेटीकोट को।
- अब साड़ी का एक भाग अपने पेटीकोट में फसा ले और एक बार घुमा कर पल्ले का भाग कंधे पर रखे और सामने की प्लेट्स बनाए पहले ।
- अब इन साड़ी की प्लेट्स को सेफ्टी पिन से अच्छी तरह सेट करके बांध लें, बिना सेफ्टी पिन लगाए साड़ी नहीं पहननी चाहिए सेफ्टी पिन प्लेट्स को फैलने नही देती है।
- अब पल्ले का भाग भी ऐसे ही प्लेट्स बना कर पिन लगा दे बस इसी तरह आपकी साड़ी बन्ध कर तैयार हो जाएगी।
ध्यान रखे इन्हें भी:
- साड़ी पहनने से पहले उसका अच्छा सा ब्लाउज बनवाएं।क्योकि आपने कितनी ही अच्छी साड़ी क्यों न पहनी हो आपका ब्लाउज अगर सही नहीं है तो साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है।
- अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो उसके नीचे रेशमी कपड़े का पेटीकोट(शोर्टन का पेटीकोट) पहनें। इससे नेट की साड़ी का लुक अच्छा आता है।