हर एक लड़की का सपना होता है ख़ूबसूरत, मुलायम और बेदाग कोमल पैर पाने का । आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लाए हैं जिनको आजमा कर आप खूबसूरत पैर पा सकती हैं तो चलिए नीचे पढ़िए की कैसे पाया जा सकता है कोमल से सॉफ्ट-सॉफ्ट पैर।
अक्सर लोग सिर्फ अपने फेस पर ज्यादा ध्यान देते है और पैरों की त्वचा को नज़रंदाज़ कर देते हैं जिस कारण हमारे पैरों की त्वचा हर वक़्त इतनी खूबसूरत नहीं लगती।लेकिन आप जानते है अगर हम ध्यान रखें और सही तरह से उनकी केयर करें तो हमारे पैरों की त्वचा भी बहुत हसीन लगेगी।
यहाँ बताए टिप्स को आजमा कर आपके पैर खुबसुरत लगने लगेंगे तो करिए ये –
मृत कोशिकाए हटाइए स्किन से:
आपकी त्वचा बहुत सारी मृत कोशिकाए जमा कर लेती है। इसीलिए खूबसूरत और सेक्सी त्वचा के लिए पैर की त्वचा को भी स्क्रब करना बहुत ज़रूरी है इसके लिए किसी अच्छे कम्पनी का स्क्रब उपयोग में लाये।
जैसे -एवर यूथ का वालनट स्क्रब यह बहुत अच्छा होता है स्किन के लिए।
पैर के बाल साफ़ करने का तरीका:
पैर के बाल साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका वैक्स है। इससे पैर चिकने हो जाते हैं और बाल जड़ से साफ़ हो जाते हैं। आपको वैक्स आसानी से मिल जायेगा इसके इस्तमाल से कम से कम छः हफ़्तों तक बाल नहीं उगते।
मोइस्चराइज करें:
हमेशा अपने पैरों को मोइस्चराइज करें। कई बार पैरों की त्वचा सूखी सी हो जाती है और इस कारण पैर अच्छे नहीं दिखते इसलिए किसी अच्छे ब्रांड के मोइस्चराइज का इस्तमाल करे।
तेल पैरों में अच्छे से लगाए:
नहाने से पहले सरसों या नारियल का तेल पैरों में अच्छे से लगाए । इससे त्वचा की नमी बची रहती है।
व्याम करे:
अपनी दिनचर्या में व्याम को भी करे शामिल खास कर पैरो वाले व्याम जिससे आपके पैर मजबूत और सुडौल बने ।