देसी घी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और यह हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है पर क्या आप जानते है यह खाने के साथ ही बालों के लिए भी काफी लाभदायक होती है। घी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को चमका सकते हैं। तो चलिए जाने क्या है और लाभ घी के बालो में लगाने के।
तो ये है बालो में घी के फायदे-
- घी के इस्तेमाल से बाल जल्दी बढ़ते हैं,और घी बालों की सुंदरता को बरकरार रखने में भी मददगार होता है।
- यदि बालों में रुसी हो तो आप अपने बालों में देसी घी का मसाज करे। ऐसा करने से आपको रूसी से छुटकारा मिल जाएगा।
- बाल दो मुंहे हो तो चिंता ना करें यह दो मुहे बालो को भी ठीक कर देता है घी बालों को भरपूर पोषण देता है और बालो के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- आप की इच्छा है लंबे बालो की तो बालों में घी की मालिश करें इससे बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं।
- जैतून के तेल के साथ घी मिलाकर बालो में लगाने से बाल मुलायम और चमकदार होगे।
- घी से अच्छा बालों के लिए कोई कंडीशनर नहीं हो सकता है। यह बालों को मुलायम रखने के साथ-साथ उलझने से भी बचाता है।