त्वचा की कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए हम घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। कोहनी और घुटनों का कालापन जो देखने में तो बुरा लगता है।इस समस्या को दूर करना चाहते है तो नीचे लिखे उपायों को पढ़िए।
खीरा और इमली करे कोहनी गोरी
खीरे का रस और इलमी का गूदा मिलाएं और फिर इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें इससे काली स्किन साफ़ होने लगेगी।
बेकिंग सोडा उपयोग करे ये भी थोडा
दूध में बेकिंग सोड़ा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को कोहनी के कालेपन पर रगड़ें और बाद में पानी से कोहनी को धो लें। नियमित इस नुस्खे को करने से कुहनी का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा।
हल्दी असरदार है जल्दी
मलाई और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपनी कोहनियों पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे सूखने दें और इस पेस्ट को रगड़ कर साफ कर लें। बाद में गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। इसे नियमित करने से कोहनियों का कालापन हट जाएगा।
शहद है बेहद फायदेमंद
शहद भी कोहनीयों के कालेपन को दूर करने की अचूक दवा है। हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे कोहनियों पर लगा लें। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें।
दही और बेसन का पेस्ट लगाए
दही में बेसन डालकर पेस्ट बनाए और इसे कोहनियों पर अच्छे से लगाएं। 20 मिनट तक सूखने के बाद गरम पानी से कोहनियों को धो लें। एैसा कुछ दिनों तक करने से कालापन दूर हो जाएगा।
कोहनी की त्वचा को मुलायम बनाएं नींबू
चेहरे, घुटने और कोहनी की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इस पर नींबू का रस लगाएं। इसके अलावा नींबू का छिलका ले इसको त्वचा पर रगडे इससे रूखी त्वचा में भी निखार आता है।