आपके पास पैसे कम है और आपकी इच्छा ।है किसी गाड़ी को खरीदने की तो आप चाहो तो सेकंडहेंड गाड़ी खरीद सकते है। काफी अच्छी अच्छी कंडीशन में मिल जाती है तो आइए हम आपको बताते हैं। किन बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है, जब आप एक सेंकड हैन्ड गाड़ी खरीद रहें हो तो।
इन बातो का रखे ध्यान-
- सबसे पहली बात अगर आपको गाड़ीयो के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो कोशिश करें की किसी ऐसे व्यक्ति को अपने साथ लें जाए जो गाड़ीयो के बारे में अच्छी जानकारी रखता हो।
- सीट, चारो दरवाजे और उसके सस्पेंशन की अच्छे से जांच कर लें जब भी गाड़ी को देखने जाए किसी तरह की टूट फुट तो नही इस बात को चेक करे यह भी देख लें कि वेल्डिंग तो नहीं कही।
- गाड़ी की टेस्ट ड्राइव करे। इंजन की आवाज सुने , जिससे आपको पता चलेगा की इंजन कितना सही है।
- गाड़ी चलाते समय देख लें कि गाड़ी का गियर और कल्च सही से काम कर रहा है या नहीं। देंखे कि गाड़ी रिवर्स करने में दिक्कत तो नहीं आ रही है।
- ब्रेक लगाने मे ज्यादा ताकत तो नहीं लगानी पड़ रही। स्टेरिंयग में दिक्कत तो नहीं हो रही।इन बातो का ध्यान दे।
- जब कार को पूरा चेक कर लें और संतुष्ट हो जाए तो गाड़ी की सर्विस बुक और मेंटेनेंस की जानकारी लें।
- गाड़ी के सारे असली कागजात अच्छे से चेक कर ले। गाड़ी का मॉडल, गाड़ी बनने का साल और रजिस्ट्रेसन का साल, मालिक का नाम और गाड़ी के नंबर का ध्यान रखें।
ये ध्यान जरुर रखे –
- गाड़ी के मालिक से गाड़ी के इंश्योरेंस और फाइनेंस की जानकारी ले लें। पता कर लें कि कही गाड़ी की कोई किस्त तो बाकी नहीं है।
- जब आप इन सब बातो से संतुष्ट हो जाए तो कार को खरीद ले फिर गाड़ी अपने नाम ट्रासफर जरुर करवा लें।
- जब भी आप कार खरीद रहें हो तो दिन की रोशनी में देखे। अगर आप गाड़ी को रात में लाइट की रोशनी में देखेगें तो आपको उसके कलर और उसमें लगें स्कैच नजर नहीं आएगें।