ठण्ड में अक्सर होता ये है ।कॉल करना है और अचानक ही आपके स्मार्टफोन की बैटरी ने धोखा दे दिया। ये समस्या आम है और इससे निजात पाने के लिए अब तक आपने तरह-तरह के उपायों के बारे में जाना, सुना और पढ़ा होगा। होता ये है की ज्यादातर स्मार्टफोन में लिथियम आयन बैट्री लगी होती है। ठन्डे मौसम में पारा गिरने पर इनका इंटरनल इलेक्ट्रिकल रेजिस्टैंस बढ़ जाता है। इससे बैट्री की क्षमता घट जाती है और वह जल्दी डिस्चार्ज होती है।
फिर आपको अपना मोबाइल फोन बहुत ज्यादा चार्ज करना पड़ जाता है यह मोबाइल की खराबी के कारण नहीं होता है। इसकी वजह बढ़ती ठंड होती है।ठन्डे मौसम में स्मार्टफोन की बैट्री जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
ये समस्या भी देखनो को मिलती है-
- तापमान नीचे चला जाए तो स्क्रीन धुंधला नजर आता है।
- टेक्स्ट और पिक्चर भी धुंधला नजर आता है।
- अपने फोन को अपने जेब में रखें, ताकि उसे शरीर से गर्मी मिलती रहे।
- आप फोन केस का इस्तेमाल कर के भी अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।
इनके साथ होती है अधिक दिक्कत –
महिलाओं के फोन में अधिक होती है ये समस्या क्योंकि वह अपना फोन पर्स में रखती हैं। पुरुष जेब में अपना फोन रखते हैं तो उन्हें थोड़ी कम परेशानी होती है, क्योंकि उनका फोन जेब में गर्म रहता है।