दुनियाँ आश्चर्य से भरी पड़ी है आपने पेड़ तो खूब देख रखे होंगे पर कभी किसी ऐसे पेड़ के बारे में सुना है जिसकी जड़े जमीन पर तो है ।पर वह पेड़ सीधा नहीं बल्कि घुमावदार हो ऐसा एक या दो नही बल्कि पुरे 400 पेड़ मिलेगे जो घुमे हुए है। आज हम आपको इन्ही आश्चर्य से भरे पेड़ के बारे में आपको बताने जा रहे है जरा ध्यान से देखे इन पेड़ो को कैसे मुड़े है ये ,आपको विश्वास तो नही होगा की पेड़ भी भला घुमावदार कैसे हो सकते हैं ।पर ये सच ही है ,पेड़-पौधों की दुनिया बहुत ही विस्तृत और आश्चर्यजनक है ।जहां भी देखो, हर कहीं कुछ न कुछ अलग और अद्भुत दिख ही जाता है।
ऐसे ही अद्भुत पेड़ मौजूद हैं पश्चिम पोलैंड में ग्राइफिनो के पास जिनका तना सीधा नहीं है, बल्कि वह 90 डिग्री का कोण दर्शाता है उत्तर-पश्चिम पौलेंड के एक छोटे से कोने में ग्राइफिनो के निकट एक जंगल है जहां पर लगभग 400 देवदार के वृक्ष मौजूद हैं ये पेड़ तने से 90 डिग्री के कोण में मुड़े हुए हैं
इनको लगाया गया था :
इन पेड़ों का वृक्षारोपण सन 1930 में किया गया था इन पेड़ों के घुमावदार होने के कारण ही इस जंगल को क्रूक्ड फॉरेस्ट’ नाम दिया गया है ।पौलेंड में यह जगह बेहद ही प्रसिद्ध है ,माना जाता है कि इन पेड़ों को घुमावदार बनाने में मनुष्य द्वारा किसी विशेष प्रकार की तकनीक या उपकरण का इस्तेमाल किया गया था ।लेकिन अभी तक भी उस तकनीक का मालूम नहीं चल पाया है।
इनकी खासियत है :
इन पेड़ों की खासियत है ये सिर्फ घुमावदार ही नहीं है, बल्कि सभी पेड़ों का तना एक ही दिशा की ओर घूमा हुआ है ।इनका इस तरह का आकार लोगों को अचंभित करने लगा. वर्तमान में, ये वृक्ष एक रहस्य बने हुए हैं।