फूलों का महत्व बहुत है हर जगह चाहे तीज त्यौहार हो या शादी विवाह में फुल अवश्य उपयोग में लाये जाते है। फूलो के बिना हर पवित्र काम अधुरा रह जाता है। फूलों का उपयोग माला, झालर, पूजा गुलदस्ते, ग्रह सज्जा, शादी विवाह, धार्मिक कार्यो, त्यौहारों एवं स्वागत के लिये किया जाता है । त्यौहारों एवं शादियों के समय फूलों को बेचकर अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। आज बात करेगे हम फूलो की खेती के विषय में जिससे किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सके तो चलिए नीचे स्लाइड में देखे की क्या करना होगा आपको फूलो की खेती से अच्छी कमाई के लिए।
अगली स्लाइड में पढें