क्या आप ऑफिस की गाँसिप्स से परेशान है तो घबराए नही इन तरीको को अपना कर खुद को बचाए
कार्य स्थल पर हर विषय को लेकर बहस तो जरुर होती है|पर कई बार यह बहस अच्छी नही लगती और पर्सनल होती जाती है|ऐसी बाते ऑफिस के माहौल में स्वीकार नही की जा सकती
आइए जानते है की इस ऑफिस की गाँसिप को कैसे हैंडल किया जा सकता है
आपको चाहिए खुद को रखे इन सब से दूर
पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज़ याद रखे की गाँसिप में खुद को कभी भी शामिल न करे |यह कम्पनी में वर्कर्स की ग्रोथ को काफी प्रभावित करती है|अगर कोई व्यक्ति गाँसिप में खुद को हिस्सा नही बनाता तो अन्य लोगो को आपकी कही बात फ़ैलाने का मोका नही मिलेगा और आप बच जायगे|
हमेशा अच्छे लोगो से ही जुड़े
ऑफिस में हर तरह के लोग होते है|आपको सबके साथ जुड़ने की जरूरत नही है|जो लोग व्यवहार ,काम और बातचीत में अच्छे है,बस उन्ही से सम्पर्क में रहे|ख़राब लोगो से जुडेगे तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा|
किसी भी तरह की गलत बातो पर टोके यदि वो आपसे जुडी हो तो
अक्सर लोग बातचीत करते समय मुददे से भटक जाते है|और लोगो पर पर्सनल कमेट करने लगते है|
तथा उनके पर्सनल बातो पर गाँसिप करते है| अगर आप बातचीत का हिस्सा है तो गलत बातो को बढ़ने से रोकना चाहिए इससे आपका और सभी का भला ही होगा|
गलत बातो के लिए हमेशा सामना करे
सीनियर और कलीग्स के बारे में गाँसिप हो तो आपको सीधे और सरल शब्दों में अपनी बात रखनी चाहिए|घुमा फिरा कर बात रखेगे तो आपकी बात का गलत अर्थ निकाला जा सकता है|अगर कोई गाँसिप के लिए आपसे कुछ पूछ रहा है तो आप उसका सामना करे|और विनम्रता से मना कर दे की मै किसी अन्य के बारे में अनावश्यक चर्चा करना पसंद नही करता हु|
मुददे को तुरंत ही उठाये
अगर आपको लगता है| की ऑफिस में गाँसिप ज्यादा ही होने लगी है और इससे आपकी छवि खराब हो रही है तो आपको इस बारे में तुरंत सीनियर से बात करनी चाहिए और अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए आपको खुद को नेगेटिव होने से रोकना चाहिए और मामले में समझदार लोगो की मदद लेनी चाहिए|