चमत्कारिक मंदिर के बारे में सुनकर चौक जाएगे आप दुनिया इस मंदिर की चट्टानों पर अगर कोई सच्चे मन से हाथ फेरता है ,तो इन चट्टानों से पानी निकलने लगता है ,ये एक अद्भुत चमत्कार है जिसके बारे में आज तक कोई भी नही जान सका इसी कारण ये मंदिर भक्तो की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
लोगो का कहना है की यहाँ एक पत्थर पर रामायण कालीन पद चिन बने हुए है ये पद चिन भगवान् राम और सीता के है। लोग ऐसा मानते है की यहाँ राम और सीता वनबास के समय आए थे और लोगो ने इस जगह पर उनके पद चिन छूकर मुरादे मांगी थी।
इस मंदिर के पास बड़ी बड़ी चट्टाने है इन चट्टानों पर यदि कोई सच्चे मन से हाथ फेरता है तो इन चट्टानों ने पानी निकलने लगता है इन दो चमत्कारों के कारण यहाँ श्रद्धलुओं की काफी भीड़ लगी रहती है।
लोग इस मंदिर को चमत्कारिक मंदिर मानते है। हजारो की संख्या में यहाँ लोग दर्शन करने के लिए आते है इसलिए ये मंदिर बहुत ही प्रशिद्ध है।
झारखण्ड की राजधानी रची से 20 किलो मीटर दूर स्थित है ,यहाँ एक पहाड़ी ये मंदिर बना हुआ है ।इस मंदिर को लोग लादा महादेव टागर के नाम से जानते है, यहाँ शिव रात्रि बड़े धूम धाम से मनाई जाती है ,और राम नमी भी काफी धूमधाम से मनाई जाती है सावन की महीने में तो यहाँ भक्तो का मेला लग जाता है।